Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

यमुनानगर में ठेके से शराब न दिलाने पर सिर फोड़ा:बैठक में घुसकर रॉड के किया वार, 9 टांके लगे, FIR दर्ज




यमुनानगर में ठेके से शराब की बोतल न दिलाने के नाम पर रॉड के साथ युवक को बुरी तरह से घायल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित को घर में घुसकर मारा और जाते समय जान से मारने की धमकी दे गया। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर में 9 टांके लगे। पीड़ित रविंद्र निवासी गांव रामपुर खादर की शिकायत पर थाना बुडिया पुलिस ने आरोपी बलदेव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। रविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को दोपहर बाद उसका बुआ का लड़का राजकुमार निवासी राम गांव टोटरपुर भूखड़ी उतर प्रदेश उनके घर पर भैयादोज लेकर आया हुआ था। ठेके पर शराब दिलाने से मना किया तो घर आकर मारा वह अपनी राजकुमार की सेवा पानी के लिए शराब लेने के लिए गांव के बस अड्‌डे के पास ठेके पर गया। इस दौरान ठेके पर गांव का ही बलदेव भी खड़ा हुआ था और उसने काफी पी रखी थी। बलदेव ने उसे कहा कि एक बोतल उसे भी दिला दे। मना करने पर आरोपी उसे गालियां देने लग गया। इसके बाद वह शराब लेकर अपनी अपने घर पहुंच गया और बैठक में बैठ गया। थोडी देर मे बलदेव भी अपनी सप्लेंडर बाइक पर वहां आ गया और आते ही कहने लगा की तुने मुझे शराब क्यों नहीं दिलवाई। ऐसे में उसे कहा कि वह उसे शराब क्यों दिलाए। सिर और नाक से बहने लगा खून, 9 टांके लगे इस बात पर रंजिश करते हुए बलदेव सिहं ने बैठक मे खड़े हमारे ट्रैक्टर से रॉड निकालकर जोर से सिर उसके सिर में दे मारी। आरोपी ने सिर में दो बार वार किया। जब वह चिल्लाया तो अंदर से बुआ का लडका राजकुमार बाहर आया, जिसे देख आरोपी अपनी बाइक को मौके से फरार हो गया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गया। रॉड लगने से उसके सिर व नाम से काफी खून बहने लगा। उसका भतीजा गगन उसे तुरंत सिविल अस्पताल यमुनानगर लेकर पहुंचा जहां उसे सिर में 9 टांके लगाए गए। मामले में जांच अधिकारी सुखविंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच कर रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Scroll to Top