![]()
हरियाणा के पंचकूला में पति की विदेश में नौकरी से परेशान महिला घर छोड़कर चली गई। पीड़ित पति की सूचना पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी है। पंचकूला के सेक्टर-15 निवासी अमित ने बताया कि वह श्रीलंका के कोलंबो में नौकरी करता है। उसका एक बेटा 12 साल का है। मेरी पत्नी हाऊस वाइफ है। मेरे विदेश में नौकरी पर होने व मेरा बेटा स्कूल में होने के कारण वह अकेलापन महसूस कर रही थी। उसके कहने पर मैं अपने ही देश में अपनी नौकरी ढूंढने में प्रयासरत हैं। लेकिन अभी मेरी बात नहीं बन पाई थी। वह मानसिक तनाव के कारण 19 अक्टूबर सुबह 7 बजे घर से बिना किसी को बताए कही चली गई, जो वापस नहीं लौटी। महिला के पति ने बताया कि उसके राइट हैंड पर स्कोर मार्क बना हुआ है। चल रही है जांच : SI करनैल
पंचकूला सेक्टर-14 थाना के जांच अधिकारी SI करनैल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। महिला की तलाश के प्रयास चल रहे हैं, घर के आसपास के CCTV चेक किए जा रहे हैं। महिला सुबह ही घर से निकली थी, जो नाइट सूट में है।


