Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पलवल में अवैध पटाखे समेत युवक पकड़ा:छापेमारी में भारी मात्रा में आतिशबाजी जब्त, कमरे के अंदर बेच रहा था




पलवल में हसनपुर थाना पुलिस ने अवैध पटाखों की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि गोपीनाथ मोहल्ला निवासी सुमित सिंगला बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखे बेच रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने गोपीनाथ मंदिर के पास बने आरोपी के मकान पर छापा मारा। पुलिस ने सुमित सिंगला को कमरे के अंदर अवैध रूप से पटाखे बेचते हुए पकड़ा। चार खुली गत्ता पेटियां मिलीं तलाशी के दौरान कमरे से पटाखों से भरी चार खुली गत्ता पेटियां मिलीं। इन पेटियों से बड़ी मात्रा में अवैध बम, पटाखे, फुलझड़ियां, रॉकेट और अनार बम बरामद हुए। हसनपुर थाना पुलिस ने आरोपी सुमित सिंगला के खिलाफ बिना अनुमति के विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण कर आमजन की जान जोखिम में डालने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद विस्फोटक सामग्री को सील कर दिया गया है। एसपी वरुण सिंगला ने इस संबंध में कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध विस्फोटक सामग्री की तस्करी व बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत देने की अपील की, ताकि समय रहते बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Scroll to Top