![]()
करनाल में दीवाली की रात खुशियों के बीच दो जगहों पर आग लगने की घटनाओं से हड़कंप मच गया। पहली घटना मंगल कॉलोनी की है, जहां एक गोदाम में अचानक आग लग गई। वहीं दूसरी घटना प्रेम नगर इलाके की है, जहां एक घर में लपटें उठने से अफरा-तफरी मच गई। दोनों ही जगह फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि एक जगह रॉकेट पटाखे से और दूसरी जगह मोमबत्ती से आग लगी होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगल कॉलोनी के गोदाम में दीवाली की रात लगी आग
सोमवार देर रात जब शहरवासी दीवाली की रोशनी और आतिशबाजी का आनंद ले रहे थे, तभी मंगल कॉलोनी इलाके में एक गोदाम से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने गोदाम में रखे किरयाणा सामान को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका धुएं से भर गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग इतनी तेज थी कि लोग खुद बाल्टियां और पाइप लेकर उसे बुझाने में लग गए। कुछ ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल अफरा-तफरी में बदल गया। लोगों का कहना था कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो आसपास के मकानों तक आग फैल सकती थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने तेजी से पानी की बौछार शुरू की और आग को फैलने से रोक दिया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। पुलिस ने मौके को सील कर लिया और आसपास के लोगों को दूर रखा ताकि कोई घायल न हो। गोदाम मालिक ने बताया- आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा
गोदाम मालिक ने बताया कि वह गुड़ मंडी इलाके में रहते हैं और आमतौर पर गोदाम पर नहीं जाते। रात करीब 9 बजे उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि गोदाम में आग लग गई है, जिसके बाद वे तुरंत वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि अंदर रखा अधिकतर सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि कुछ सामान मजदूरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। डायल 112 के इंचार्ज कर्मबीर सिंह ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि किसी ने दीवाली पर छोड़ा हुआ रॉकेट पटाखा गलती से गोदाम में जा गिरा, जिससे आग भड़क गई। फिलहाल पुलिस ने गोदाम मालिक की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। प्रेम नगर में भी देर रात लगी आग, लोग खुद बुझाने में जुटे
इसी रात दूसरी ओर प्रेम नगर इलाके में भी आग लगने की घटना सामने आई। सोमवार देर रात अचानक एक घर से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते घर के अंदर रखा सामान जलने लगा। लोगों ने जब लपटें देखीं तो बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के दौरान घर के अंदर रखा फर्नीचर, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह जल गया। धुआं इतना गहरा था कि कोई अंदर नहीं जा पा रहा था। जब आग की लपटें कुछ कम हुईं, तब जाकर फायर ब्रिगेड ने अंदर घुसकर आग पर पूरी तरह काबू पाया। मोमबत्ती से लगी होने की संभावना जताई जा रही है
स्थानीय निवासियों ने बताया कि घर के अंदर दीवाली की पूजा के बाद मोमबत्ती जल रही थी, जो संभवतः गिर गई और आग लग गई। पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन जांच इसी दिशा में की जा रही है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घटनास्थल पर पूरी सावधानी से काम किया ताकि आग दोबारा न भड़के। पुलिस ने लोगों को आग के नजदीक जाने से रोका और इलाके को सुरक्षित किया। एचसी सुरेश कुमार ने बताया कि प्रेम नगर और मंगल कॉलोनी दोनों जगह आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।


