![]()
फरीदाबाद जिले में दीवाली की रात को लाइसेंसी पिस्टल से दो राउंड हवाई फायर करने का युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युवक पेशे से एक बॉडी-बिल्डर है। बल्लभगढ़ पुलिस अब वीडियो की जांच कर युवक की तलाश कर रही है। दिवाली पर किए हवाई फायर जानकारी के मुताबिक ये वीडियो दीवाली की रात का है। युवक का नाम आशु गोयल है, जो बल्लभगढ़ के भाटिया कॉलोनी का ही रहने वाला है। युवक ने कॉलोनी में ही FITFUEL NUTRION के नाम से बॉडी सप्लीमेंट की दुकान खोली हुई है। दिवाली की रात को युवक ने अपनी दुकान के बाहर खड़े होकर पिस्टल से हवा में दो राउंड गोली चलाई। इस दौरान दुकान की छत के ऊपर बने छज्जे पर महिला और व्यक्ति भी खड़े हुए थे, दिवाली होने के कारण लोग भी रास्ते से आ-जा रहे थे। इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया आशु गोयल ने हवाई फायर का पहले वीडियो रिकार्ड कराया और फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया कर दिया। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। युवक के अकाउंट पर 24 हजार के करीब फॉलोअर्स है। युवक के अकाउंट पर महंगी गाड़ीयों के साथ भी काफी वीडियो है। मंहगी गाड़ियों में ऑडी तक शामिल है। हांलाकि वीडियो को वायरल होता देख युवक ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उसको अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया। इसके अलावा कई फेमस फिटनेस ट्रेनर और बॉडी बिल्डर जिम के शुभारंभ पर पहुंचे थे। फायर कर वहीं खड़ा रहा युवक ने हवा मे फायर करने से पहले पिस्टल को रेडी किया। उसके बाद ऊपर की तरफ करके पहली गोली चलाई। गोली चलने से छत के छज्जे पर खड़ी महिला डरकर पीछे की तरफ हो गई, लेकिन व्यक्ति वहीं पर खड़ा रहा। जिसके बाद युवक ने फिर से दूसरी गोली करने के लिए पिस्टल ऊपर की तरफ किया तो महिला से फिर से डरकर पीछे हो गई। इस दौरान पास से गुजर रहे लोग भी पिस्टल देख सहम गए। पुलिस बोलीं- बड़ा हादसा हो सकता था बल्लभगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मपाल कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के माध्यम से हवाई फायरिंग का मामला संज्ञान में आया है। खुले में हवाई फायरिंग करना पूरी तरह से गलत है और यह किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। अभी वीडियो के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


