Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

कुरुक्षेत्र में आग लगने से मकान की गिरी छत:शॉर्ट सर्किट से भड़की, सामान जलकर राख, दूसरी जगह रह रहा था परिवार




कुरुक्षेत्र जिले में झांसा रोड पर श्याम कॉलोनी में देर शाम बंद मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से मकान की छत नीचे गिर गई। गनीमत रही हादसे के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। परिवार मकान को छोड़कर दूसरी जगह रहता है। घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले पड़ोसी खुद आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग की लपटें भड़क गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। मकान बंद कर दर्रा खेड़ा गया था परिवार श्याम कॉलोनी की रहने वाली पिंकी शर्मा ने बताया कि उसके पड़ोस में एक महिला अपने भतीजों के साथ रहती थी। कुछ समय पहले परिवार मकान को बंद करके दर्रा खेड़ा में रहने के लिए चला गया था। शाम को उसने घर से धुआं उठते देखा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पड़ोसियों ने किया बुझाने का प्रयास गाड़ी आने से पहले उनके पड़ोसी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, मगर आग काफी भड़क चुकी थी। मकान की छत कड़ियों वाली थी और जलने के कारण छत नीचे गिर गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

Scroll to Top