पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की मौत के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज करवाने वाले शमशुद्दीन चौधरी के मल्टी पार्टी कनेक्शन सामने आए हैं। मलेरकोटला के विधायक डॉ जमील उर रहमान ने पॉलिटिकल कनेक्शन पर पूरे खुलासे किए। उन्होंने कहा कि शमशुद्दीन बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी में रह चुके हैं। शमशुद्दीन चौधरी ने 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल छोड़ा और आप के उम्मीदवार डॉ जमील उर रहमान के साथ आ गए। डॉ जमील चुनाव जीते तो उन्होंने शमशुद्दीन को अपने दफ्तर में रख लिया। दफ्तर में आने वाले फरियादियों की बातें वही सुनते थे और अफसरों से उनकी समस्याओं का समाधान करवाते थे। मलेरकोटला में आज भी लोग उन्हें जमील के पीए के नाम से ही जानते हैं। शिकायतकर्ता ने शिकायत में अपना पता मॉडल टाउन मलेरकोटला बताया है। उन्होंने पंचकूला में किसी भी पार्टी से संबंधित न होने का दावा किया। दैनिक भास्कर की टीम मलेरकोटला पहुंची और ग्राउंड सच्चाई जानी। जब टीम मॉडल टाउन कॉलोनी में पहुंची तो वहां लोगों से शमशुद्दीन के बारे में पूछा तो लोगों का यही जवाब था कि जो एमएलए जमील का पीए है। मॉडल टाउन में शमशुद्दीन के भाई का घर है। उनका घर वहां पर निर्माणाधीन है। हालांकि वहां पर लोग उनके बारे में ज्यादा बताने को तैयार नहीं हुए। कुछ लोगों ने इतना जरूर बताया कि उनके भाइयों का खाद का कारखाना है। अब पढ़िए लोगों और विधायकों ने क्या कहा… मोहम्मद मुस्तफा व रजिया सुल्ताना के एमके हाउस में सन्नाटा
पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के घर एमके हाउस में बेटे की मौत के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। घर में कोई नहीं है। गेट पर एक सिक्योरिटी वाला है। उसका कहना हे कि साहब बेटे को खाके सुपुर्द करने उत्तर प्रदेश गए हैं, तब से नहीं आए हैं। शमशुद्दीन चौधरी ने क्या कहा, 2 पॉइंट में पढ़ें… मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ पहले भी दर्ज करवाई एफआईआर
2022 चुनाव के दौरान मोहम्मद मुस्तफा के हिंदुओं को लेकर दिए बयान के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था। यह केस डॉ जमील के समर्थकों की शिकायत पर करवाया गया था। उस समय भी शमशुद्दीन चौधरी ने अहम भूमिका निभाई थी। इस मामले में पुलिस अपनी चार्जशीट अदालत में दाखिल कर चुकी है। विधायक जमील ने बताया कि उस मामले में मोहम्मद मुस्तफा की कोर्ट में तारीखें चल रही हैं।


