Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

ऐलनाबाद स्टूडेंट मौत केस, विसरा रिपोर्ट में हर्ट अटैक पुष्टि:पुलिस ने हाई कोर्ट को भेजा जवाब, प्ले स्कूल संचालक बचा, आरोप था लापरवाही




सिरसा के ऐलनाबाद में स्थित एक प्ले स्कूल में 4 वर्षीय बच्चे (छात्र) की मौत के मामले में विसरा रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में बच्चे की मौत हर्ट अटैक से होना पाया गया है। इस रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है। सभी में यहीं सवाल है कि इतनी कम उम्र में बच्चे को हर्ट अटैक कैसे आ गया। इसके आधार पर पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग को रिपोर्ट भेज दी है। यहीं रिपोर्ट डीसी के माध्यम से हाई कोट में भी भेजी हुई है। इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन से जवाब मांगा हुआ था। इस रिपोर्ट से सब क्लीयर हो गया। इससे पहले शुरू में परिजनों का आरोप था कि बच्चे को स्कूल में ही कुछ खाने को दिया गया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। अब पुलिस भी इसी रिपोर्ट पर आगामी कार्रवाई करेगी। पुलिस के अनुसार, प्ले स्कूल संचालक पर भी कार्रवाई नहीं हो सकेगी। जब रिपोर्ट आई है कि बच्चे की मौत सामान्य हर्ट अटैक से हुई है तो स्कूल संचालक पर भी केस नहीं बनता। हाई कोर्ट को जवाब भेज दिया है, वहीं पर मामले में सुनवाई होगी। सीडब्ल्यूसी की जांच में मिली थी लापरवाही इस मामले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की जांच में स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाहियां मिली थी। स्कूल में काफी सुविधाओं की कमी थी और एक भी मानक पूरा नहीं कर पा रहा था। रिपोर्ट में हर्ट अटैक होना पाया है : प्रभारी ऐलनाबाद थाना प्रभारी प्रगट सिंह का कहना है कि मृतक बच्चे के पोस्टमार्टम के बाद विसरा जांच के लिए जो भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में हर्ट अटैक होना पाया गया है। यह रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। सिलसिलेवार जानिएं पूरा मामला : परिजनों के मुताबिक, 4 वर्षीय अरमान ऐलनाबाद के मौजूखेड़ा गांव का रहने वाला था और ममेराकलां के वंडर प्ले स्कूल में पढ़ता था। 1 जुलाई मंगलवार दोपहर को अरमान स्कूल में लंच टाइम के दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़ा था। तबीयत बिगड़ने पर बच्चा करीब आधे घंटे तक बेंच पर अकेला बैठा रहा, उसके पास कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। परिजनों के अनुसार, बाद में उसे स्कूल संचालक ने आकर देखा तो उसे पहले ऐलनाबाद के ही दो निजी अस्पतालों में लेकर गए और बाद में सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया। घरवालों को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली तो असली कारणों का पता नहीं चल पाया। बच्चे की मौत रहस्यमय बन गई। अब विसरा रिपोर्ट में पता चल पाएगा। मृतक अरमान अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता सुखदेव सिंह पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। उसकी एक छोटी बहन एक साल की बेटी है।

Scroll to Top