Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सोनीपत में दो समुदायों के बीच चले लाठी-डंडे और हथियार:एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल; गंभीर हालात में खानपुर एडमिट, बाइक रोकने पर विवाद




सोनीपत जिले के यमुना किनारे बसे गांव जाजल में मंगलवार रात दो समुदायों के बीच लाठी-डंडों और तेजधार हथियार चले हैं। दोनों समुदाय में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। बाइक रोकने के विवाद से शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई, जिसमें दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से ज्यादा पुरुष और महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया और घायलों को इलाज के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और गंभीर हालात के चलते खानपुर मेडिकल भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। गढ़ मीरकपुर से लौट रहे थे युवक, रास्ते में हुआ विवाद जानकारी के अनुसार, नवीन और टिंकू नामक दो युवक बाइक पर सवार होकर गढ़ मीरकपुर से अपने गांव जाजल लौट रहे थे। गांव में प्रवेश करने से पहले ही विशेष समुदाय का युवक नवाब का बेटा नसीम बीच सड़क पर खड़ा था। जब बाइक सवार युवकों ने उससे रास्ता साइड करने को कहा तो कहासुनी शुरू हो गई और मामला झगड़े में बदल गया। बाइक सवार युवकों से की गई मारपीट, परिजन भी बने निशाना आरोप है कि झगड़े के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने बाइक सवार दोनों युवकों पर हमला कर दिया। जैसे ही यह बात गांव में फैली, तो युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके साथ भी मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि लाठी-डंडों से दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों ओर से झगड़ा, शराब के नशे में बढ़ा विवाद स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के समय दोनों पक्षों के कुछ लोग शराब के नशे में थे, जिससे मामला और बिगड़ गया। गांव में देर रात तक दोनों ओर से लाठी-डंडे और तेजधार हथियार चलने की बात सामने आई है। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों को सिविल अस्पताल और खानपुर मेडिकल में कराया गया भर्ती झगड़े की सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के घायलों को सोनीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते कई लोगों को बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इनमें सोहन, टिंकू, योगेश और मुकेश सहित करीब दर्जन से ज्यादा लोग शामिल बताए जा रहे हैं। गांव में तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति वारदात की खबर फैलते ही गांव में तनाव फैल गया। एहतियातन बहालगढ़ थाना पुलिस के साथ-साथ आसपास के थानों की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और देर रात तक गांव में फ्लैग मार्च किया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस जांच जारी, दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में झगड़े की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल दोनों समुदायों के घायलों के बयान लिए जा रहे हैं और गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी पक्ष को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

Scroll to Top