Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

कैथल में यूपीआई स्कैनर बनाने के नाम पर ठगी:व्यक्ति से हड़पे एक लाख रुपए, बातों में उलझाकर लिया मोबाइल




कैथल में चीका क्षेत्र के गांव भागल में एक आरोपी ने एक व्यक्ति का यूपीआई क्यूआर कोड स्कैनर बनाने के नाम पर उससे करीब एक लाख रुपए से धोखाधड़ी पूर्वक अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। आरोपी ने उस व्यक्ति को कहा था कि वह थोड़ी ही देर में उसके यूपीआई खाते का क्यूआर कोड स्कैनर बना कर दे देगा। अपने खाते में भेजे रुपए इसी बहाने से पहले उसका मोबाइल ले लिया और बाद में उसे बातों में उलझा कर रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस संबंध में व्यक्ति ने चीका थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। स्कैनर बनवाने की सलाह दी गांव भागल निवासी देवेंद्र ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि 19 अक्टूबर को उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति आया और कहने लगा कि वह यूपीआई स्कैनर बनाने का काम करता है और उसे भी स्कैनर बनवाने की सलाह दी। उसने आरोपी के बातों में आकर उसे अपना मोबाइल दे दिया। इस बहाने आरोपी ने उसका यूपीआई पासवर्ड पूछ लिया और बाद में उसके बैंक खाते से करीब एक लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ ठगी की है। चीका थाना एसएचओ अमन कुमार ने बताया कि मामले में भागल निवासी व्यक्ति की शिकायत पुलिस के पास आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top