Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रोहतक की महिला टीम लद्दाख में खेलेगी कबड्डी:एमडीयू की खिलाड़ी कारगिल में होने वाले उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में लेंगी भाग




रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की महिला कबड्डी टीम 24 से 28 अक्टूबर तक लद्दाख यूनिवर्सिटी के कारगिल कैंपस में आयोजित होने वाले उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। एमडीयू प्रशासन ने सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई। खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने बताया कि टीम में विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। टीम की महिला कोच के रूप में सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी और अनुभवी कबड्डी कोच शर्मिला राठी को नियुक्त किया है। कबड्डी कोच विकास दलाल टीम के मार्गदर्शन के लिए साथ रहेंगे। इन कॉलेजों के खिलाड़ी टीम में शामिल
एमडीयू की महिला टीम में एमकेजेके कॉलेज रोहतक से किरण, अंजली, मोहिनी, सोनिया, खान, सेजल और कोमल को टीम में स्थान मिला है। टीआर गर्ल्स कॉलेज से टन्नू और प्रियंका, मीरा बाई कॉलेज से स्निकी यादव, राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ से ज्योतिका, पीटी एनआरएस कॉलेज रोहतक से अन्नू सहरावत, डीसी आर्य कॉलेज बहादुरगढ़ से ज्योतिका, वंदेमातरम महिला कॉलेज से पूजा और यूटीडी रोहतक से साक्षी टीम में शामिल हैं। एमडीयू की खिलाड़ी करेंगी जीत दर्ज
एमडीयू वीसी प्रो. राजबीर सिंह, खेल कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. राजवंती शर्मा और खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनिवाल ने कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि एमडीयू की बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल कायम कर रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से अपेक्षा जताई कि वे न केवल खेल में जीत दर्ज करें, बल्कि अनुशासन और खेल भावना के उच्च मानदंड भी प्रस्तुत करें।

Scroll to Top