Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फरीदाबाद में बेकाबू हुई कार ने तोड़ी रेलिंग:ड्राइवर को लगी चोट, लोगों ने बाहर निकाल भेजा घर, नशे में होने की आशंका




फरीदाबाद में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाटा से डबुआ की तरफ जाने वाले हार्डवेयर चौक के गोल चक्कर पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रण होकर गोल चक्कर की रेलिंग को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। यह घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। हादसे में कार चालक को हल्की चोटें आईं, लेकिन बड़ी गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कार के सामने का शीशा और अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शी ऑटो चालक विनोद ने बताया कि वह न्यू टाउन रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर डबुआ की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह हार्डवेयर चौक के पास पहुंचा, एनआईटी नंबर-1 की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रण होकर गोल चक्कर में जा घुसी। विनोद के अनुसार, कार इतनी तेजी से आ रही थी कि चालक उसे संभाल नहीं पाया और सीधे गोल चक्कर में जा टकराई। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाला विनोद ने बताया कि जब लोगों ने कार के अंदर से युवक को बाहर निकाला तो उसकी हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि वह नशे की हालत में था। युवक को हल्की-फुल्की चोटें आई थीं और वह ठीक से बात नहीं कर पा रहा था। लोगों ने तुरंत मिलकर उसे बाहर निकाला और उसके फोन से परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे और युवक को घर ले गए। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार का नंबर और चालक का नाम दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसे के वक्त युवक नशे में था या नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हादसे अक्सर नशे में गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार के कारण होते हैं। शुक्र है कि हादसे के समय गोल चक्कर पर कोई अन्य वाहन या राहगीर नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Scroll to Top