![]()
चंडीगढ CBI की तरफ से रिश्वत मामले में पकड़े गए पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के घर सीबीआई की टीम दोबारा से पहुंची है। बाद दोपहर टीम ने उनका घर खोला है और अंदर जांच करनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई को सूचना मिली है कि उनके घर में अभी भी कुछ कागजात पड़े हैं, जिन्हें बरामद किया जाना है। इससे पहले सीबीआई की तरफ से उनके घर 7.5 करोड़ की नगदी, कुछ जायदाद के कागजात, महंगी घडिय़ां और शराब बरामद हो चुकी है। इसके अलावा उनके बैंक के एक लॉकर से कुछ जमीन के जायदाद के कागज और सोना बरामद हुआ है।


