Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम में युवक को मारी गोली:जनवरी में चचेरे भाई की हत्या हो चुकी, उन्हीं आरोपियों पर किडनैपिंग और हमला करने का आरोप




गुरुग्राम के रवि नगर में गुरुवार शाम को बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में प्रशांत पाराशर नाम के युवक के पेट में गोली लगी है। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पेट में गोली लगने से प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हीरो होंडा चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टर ऑपरेशन कर गोली निकाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी साल जनवरी में प्रशांत के चचेरे भाई पर्व की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पर्व के हत्यारोपियों ने प्रशांत पर भी गोलियां चलाई है। 21 वर्षीय प्रशांत पाराशर परिवार के साथ रवि नगर में ही रहता है। शाम को वह घर के बाहर था। अचानक दो-तीन बदमाश आए और उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पेट में गोली लगने से घायल प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबराहट में घरों में घुस गए। प्रशांत को पेट में एक गोली सटीक निशाने पर लगी, जिससे वे खून से लथपथ होकर गिर पड़े। हमलावर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन घटनास्थल पर खाली कारतूस बिखरे मिले। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को कॉल किया। परिजनों का कहना है कि हमलावरों का संबंध उसी गैंग से है, जो पर्व की हत्या में शामिल था। यह बदले की कार्रवाई लगती है। प्रशांत को चेतावनी देने के लिए निशाना बनाया गया है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दो बाइकों पर सवार होकर चार से पांच हमलावर आए थे। उन्होंने पहले प्रशांत को किडनैप करने का प्रयास किया, लेकिन उसने विरोध कर दिया। जिसके बाद हमलावरों ने फायरिंग कर दी। एसएचओ बोले- अभी नहीं मिली कोई शिकायत सेक्टर 9 थाने के एसएचओ कुलदीप ने बताया कि अभी तक कंप्लेंट नहीं मिली है। पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है। घायल युवक के बयान अभी नहीं लिए जा सके हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

Scroll to Top