Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हिसार में NH-52 पर गड्ढों से पलटी धान की ट्रॉली:किसान की फसल हुई खराब, NHAI से की मुआवजे की मांग




हिसार जिले के बरवाला में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-52 पर सड़क पर बने गहरे गड्ढों में फंसकर एक किसान की धान से भरी ट्रॉली पलट गई। जिससे लगभग 50 मन धान पानी में गिरकर खराब हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गांव धान्सू निवासी किसान भरत सिंह ने इस घटना के लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने हिसार के उपायुक्त से शिकायत कर ऑथोरिटी के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग की है। राजमार्ग पर गड्ढों की भरमार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। गड्ढे में फंसकर पलटी धान की ट्राली किसान भरत सिंह ने उपायुक्त हिसार को भेजी शिकायत में कहा कि वह 22 अक्टूबर को अपने खेत से लगभग 150 मन धान लेकर ट्रॉली में भरकर बरवाला मंडी जा रहा था। NH-52 पर सरसौद गांव के निकट सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिनमें पानी भरा रहता है, जिससे यह पता नहीं चलता कि कौन-सा गड्ढा कितना गहरा है। इसी दौरान ट्रॉली का पहिया गड्ढे में धंस गया और ट्रॉली पलट गई। किसान की 50 मन धान हुई खराब भरत सिंह के अनुसार, लगभग 50 मन धान खराब हो गई, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। किसान ने कहा कि यह हादसा NHAI की लापरवाही के कारण हुआ है, क्योंकि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं की गई। उन्होंने प्रशासन और NHAI अधिकारियों से फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग की है। किसान ने बताया कि अधिक बारिश से पहले ही फसल को काफी नुकसान हुआ था और अब मंडी ले जाते समय सड़क हादसे ने बची हुई फसल भी खराब कर दी। उन्होंने कहा कि यदि NHAI ने जल्द सड़क की मरम्मत नहीं करवाई तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Scroll to Top