Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुद्वारा में गुरमत समागम आज से



हिसार | प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा नागोरी गेट द्वारा 100 साल गुरु घर दे नाल महान गुरमत समागम 24 अक्टूबर से गुरुद्वारा में मनाया जा रहा है। प्रबंधक कमेटी के प्रधान कर्म सिंह व प्रवक्ता सोनू खुराना ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में श्री अखंड पाठ साहब प्रारंभ होगा। 25 अक्टूबर को सायं 6:30 से 7 बजे रहरास साहिब पाठ होगा। इसके बाद रात 7 से 10:15 बजे तक भी कुलदीप सिंह, बीवी सरोज कौर खुराना व भाई जसपाल सिंह दिल्ली वाले शब्द कीर्तन के माध्यम उपस्थित साध संगतों को निहाल करेंगे। 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे विधिवत रूप से श्री अखंड पाठ साहिब का भोग होगा। गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि द्वारा सरबत की भलाई के लिए अरदास होगी। उसके बाद 10 से 11 बजे गुरु घर से जुड़ी बीवियां शब्द कीर्तन का गायन करेंगे। 11 से 12 बजे भाई कुलदीप सिंह जी शब्द कीर्तन करेंगे। 12 से 2 बजे तक भाई गगनदीप जीत सिंह शब्द कीर्तन का गायन करेंगे। इसके अलावा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु घर से जुड़े सेवादारों को गुरु घर का सिरोपा भेंट किया जाएगा। अरदास के उपरांत गुरु घर में लंगर लगेगा।

Scroll to Top