Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पंचकूला के युवक से न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर धोखाधड़ी:फर्जी ऑफर लेटर दिखाया, नौकरी पक्की हाेने की बात कही, ठग लिए 9 लाख रुपए




हरियाणा के पंचकूला में एक युवक को न्यूजीलैंड का वर्क परमिट दिलाने के नाम पर पंजाब के एजेंट ने धोखाधड़ी करते हुए 9 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित युवक की शिकायत पर चंडीमंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला के भगवानपुर गांव निवासी मनप्रीत ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। जून 2023 में मेरे पास मनदीप ढींडसा का फोन आया और बोला कि पता लगा है आप विदेश जाना चाहते हो। मैंने हां बोला तो वह हमारे घर आ गया। घर पर उसने बताया कि वह सही तरीके से 30 लाख रुपए में विदेश में जॉब दिलवा देगा। जब मैंने उसे भिजवाने की बात कही तो उसने मेरे से डॉक्यूमेंट ले लिए। मनदीप ढींडसा ने मुझे से फाइल फीस के नाम पर 2 लाख रुपए मांगे, जो मैंने कुछ समय बाद उसे 3 लाख रुपए उसे अपने घर पर बुलाकर ही दिए। उसके बाद उसने मुझे फाइल तैयार होने के बाद साइन के लिए बुलाया। साइन करवाने के बाद उसने मेरे से 4 लाख रुपए और मांगे। मैंने उसे कहा कि अभी पैसे नहीं हैं, इंतजाम करता हूं। मैंने अपने आढती से पैसे लेकर उसे दे दिए। फर्जी ऑफर लेटर दिखाया उसके बाद आरोपी ने मुझे फर्जी ऑफर लेटर दिखाते हुए कहा कि न्यूजीलैंड में तुम्हारी नौकरी की बात हो गई है, बस अब तुम जाने की तैयारी करो। उसके बाद मेरे से 3 लाख रुपए मांगे। मैंने आरोपी को 2 लाख रुपए खाते में तथा एक लाख रुपए गूगल पे के माध्यम से भेज दिए। कुछ समय बाद उसने जवाब दे दिया कि तुम्हारा काम नहीं हो सकता। मुझे एक लाख रुपए खाते में तथा कुछ के चेक दिए। बोला कि बाकी भी जल्द लौटा देगा। चेक हो गए बाउंस आरोपी के दिए चेक मैंने खाते में लगाए तो वो बाउंस हो गए। मैंने उससे पैसे मांगे तो वह टालमटोल करता रहा। अब उसने मेरी कॉल रिसीव करनी बंद कर दी है। आरोपी ने मेरे साथ धोखाधड़ी करते हुए रुपए ठगे हैं।

Scroll to Top