Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम में स्मॉग के साथ सुबह की शुरूआत:AQI 300 से ऊपर, प्रदूषण रोकने के उपाय कारगर नहीं, छिड़काव भी काम नहीं आ रहा




गुरुग्राम में सुबह के समय आसमान में धुंध और जहरीले धुएं यानी स्मॉग की मोटी परत छाई रही। लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।।डॉक्टरों ने शहर के लोगों को सुबह की सैर बंद करने की हिदायत दी है। वहीं प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रदूषण रोकने उपाय कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। शहर के साथ साथ आउटर में भी प्रदूषण में कमी नहीं हो रही है। शुक्रवार सुबह नौ बजे सेक्टर 51 में एक्यूआई 303 दर्ज किया गया।वहीं मानेसर में भी प्रदूषण लेवल बेहद खराब लेवल पर है। यहां पर बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां हैं। सड़कों की हालत भी ठीक नहीं है, जिसके कारण सड़कों पर दिनभर धूल उड़ती रहती है। मानसेर में एक्यूआई भी 300 के आसपास चल रहा है। जिसके कारण लोगों को दिक्कत हो रही है। सेक्टर 77 में स्मॉग छाई रही सेक्टर 77 में खुले में कचरा जलाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि मानेसर नगर निगम द्वारा अभी तक प्रदूषण को रोकने के उपायों पर गंभीरता से काम नहीं किया गया है। सड़कों पर उड़ती धूल प्रदूषण बढ़ा रही है तो कई जगह सड़कों की हालत खराब है। सफाई का अधिकतर काम मैनुअल तरीके से किया जा रहा है। छिड़काव के रूट तैयार किए पानी के छिड़काव के लिए निगम ने रूट तैयार किए हैं। सड़कों, पेड़-पौधों और इमारतों पर धूल के महीन कणों की मोटी परत जम गई है, जो न केवल हवा को प्रदूषित कर रही है बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है।

Scroll to Top