Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पलवल में दो नशा तस्कर अरेस्ट:50 लाख कीमत का गांजा बरामद, स्कॉर्पियो में छिपाकर छिपाकर रखा, ओडिशा से लेकर आए




पलवल सीआईए टीम ने नेशनल हाईवे-19 पर करमन बॉर्डर के पास से शुक्रवार सुबह दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी में छिपाकर रखा गया करीब 110 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई आज सुबह की गई। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया की टीम एएसआई लक्ष्मण के नेतृत्व में होडल के बाबरी मोड़ पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अलावलपुर गांव निवासी सुंदर और उमेद अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर कोसी (यूपी) की तरफ से पलवल आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने नेशनल हाईवे-19 पर करमन बॉर्डर टोल टैक्स के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। गाड़ी की तलाशी के लिए डीएसपी होडल सुरेंद्र कुमार को मौके पर बुलाया गया। तलाशी के दौरान गाड़ी में पांच प्लास्टिक के कट्टों में कुल 109 किलो 856 ग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। पलवल के आसपास सप्लाई होना था नशा प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा ओडिशा से लेकर आए थे और इसे पलवल तथा आसपास के इलाकों में सप्लाई करने की योजना थी। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने इस बात की पुष्टि की है। एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा पकड़ा गया यह नशा तस्करी का आठवां मामला है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि नशा तस्करों को जेल भेजा जाएगा और उनकी संपत्ति को अटैच कर ध्वस्त किया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का जब आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो अब तक की जांच में पहली वारदात को अंजाम देने पाया गया है। आरोपियों को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Scroll to Top