![]()
गुरुग्राम में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। पुलिस कंट्रोल रूम को रवि नगर गली नंबर-3 में गोलीबारी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-9ए की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल युवक को पहले सेक्टर-10 सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आयुष्मान अस्पताल हीरो होंडा चौक रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने घायल को बयान देने के लिए अयोग्य बताया। पिता ने एक दिन पहले दर्ज किया था केस 23 अक्टूबर को पीड़ित प्रशांत पाराशर (21 वर्ष), निवासी देवीलाल कॉलोनी, के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने फोन कर सूचना दी थी कि प्रशांत को गोली मार दी गई है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पुष्टि की कि प्रशांत के पेट में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है। इस शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-9ए में मामला दर्ज किया गया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी दबोचा अपराध शाखा पालम विहार और थाना सेक्टर-9ए की संयुक्त टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर रवि नगर के रहने वाले आरोपी शुभम (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2023 में शुभम और प्रशांत दोनों को 22.80 ग्राम हेरोइन और एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था। वे दोनों उसी मामले में जेल भी जा चुके थे और उनके बीच आपसी रंजिश थी। कहासुनी के बाद गोली चलाई थी इसी पुरानी रंजिश के चलते 23 अक्टूबर की शाम शुभम ने गली नंबर-3 में प्रशांत को देखते ही कहासुनी के बाद गोली चला दी। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी शुभम के खिलाफ पहले भी जान से मारने की धमकी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। वहीं, पीड़ित प्रशांत पर भी चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी शुभम के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली है। आरोपी को 24 अक्टूबर को अदालत में पेश किया जाएगा।


