Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सिरसा में पंचायती-जमीन से कब्जा छुड़वाने गए सरपंच पर हमला:गाड़ी के शीशे तोड़े, अधिकारियों ने की पैमाइश, पुलिस ने 2 को पकड़ा




सिरसा जिले में पंचायती जमीन पर कब्जा छुड़वाने गए सरपंच पर गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि जमीन पर कब्जाधारियों ने सरपंच की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और उसे जान से मार देने की धमकी भी दी। मामले में सदर थाना पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा हुआ है, उनसे पूछताछ जारी है। यह मामला भंभूर गांव का है। जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोगों ने करीब तीन कनाल पंचायती जमीन पर कब्जा किया हुआ है। मामले में प्रशासन की भी कार्रवाई चल रही है। जांच के लिए प्रशासन की टीम गांव में पहुंची और पैमाइश शुरू की। मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित 5-7 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सरपंच राकेश ने बताया कि उस समय प्रशासन की टीम आई हुई थी। उनके सामने ही यह झगड़ा किया। डयूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में कार्रवाई पुलिस को दी शिकायत में सरपंच राकेश कुमार बताया कि महेंद्र सिंह द्वारा ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा किया हुआ था। इसकी कार्रवाई पुलिस प्रशासन एवं डयूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल रही थी। शुक्रवार को उनकी निगरानी में कार्रवाई चल रही थी। उसी दौरान महेंद्र, प्रगट सिंह समेत 5-7 लोग महिला सहित बाइक पर आए। गाड़ी और रिकॉर्ड जलाने की कोशिश शिकायत के अनुसार, आते ही उन्होंने वहां पर सरपंच राकेश कुमार की स्कोर्पियो गाड़ी के शीशे तोड़े और उसे जलाने की कोशिश की गई। जिसमें अंदर पंचायत का रिकॉर्ड भी पड़ा था। उन्होंने धमकी भी दी कि वह उसे व उसकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उस वक्त पुलिस भी मौजूद थी, तो प्रगट सिंह व महेंद्र सिंह को पकड़ लिया। इसके बाद उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और जान-माल की हानि पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Scroll to Top