Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सिरसा में कागदाना जलघर पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला:धरना देकर बैठे, बोले- पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह ठप, जेई ने खुलवाया




सिरसा जिले के गांव कागदाना में गंभीर पेयजल किल्लत के चलते ग्रामीणों ने जलघर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने ताला खोला और अपना धरना समाप्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जलघर की डिग्गियां खाली पड़ी हैं और पानी की मोटर भी खराब है, जिसके कारण घरों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप है। इस समस्या से ग्रामीण लंबे समय से जूझ रहे थे। पानी की कमी से दिनचर्या प्रभावित उन्होंने बताया कि खेतों में काम का समय चल रहा है, ऐसे में ग्रामीण महिलाओं को पहले पीने के पानी का इंतजाम करना पड़ता है और फिर वे खेतों में काम पर जा पाती हैं। पानी की कमी से उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सूचना मिलने पर जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ संदीप कुमार और जेई अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को मोटर ठीक करवाने और पीने के पानी की समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने ताला खोल दिया और धरना स्थगित कर दिया। यह लोग रहे धरने पर मौजूद धरने पर बैठे ग्रामीणों में सरपंच प्रतिनिधि मांगेराम बैनीवाल, जिला पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र बैनीवाल, डॉ. धर्मपाल गढ़वाल, नरसी घोटड, कालू खान, बूथ प्रधान भाजपा चंद्रभान शर्मा, राजकुमार गैदर, विकास बैनीवाल, कामरेड ओमप्रकाश बैनीवाल, पंचायत सदस्य अकबर खान, पूर्व कानूनगो राकेश शर्मा, सुरजीत कूकना, राजपाल सोनी, पूर्व उप सरपंच तुलसीराम शर्मा, रवींद्र बैनीवाल, लीलाधर गढ़वाल, शेर सिंह शर्मा, मदन लाल शर्मा, पूर्व ब्लॉक सदस्य हरिसिंह घोटड, पंचायत सदस्य अरविंद्र गैदर, पंचायत सदस्य होशियार सिंह, कपिल सुथार, डॉ. हनुमान गढ़वाल, रणजीत गैदर और पवन मांजू सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

Scroll to Top