Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बिजलीकर्मी की मौत पर पलवल में परिजनों का प्रदर्शन:परिजनों ने DC आवास के बाहर रखा शव; फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज




फरीदाबाद में बिजली के खंभे पर काम करते समय करंट लगने से जान गंवाने वाले एक बिजलीकर्मी के परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार देर रात पलवल डीसी निवास पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन फरीदाबाद पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई न करने से नाराज थे। जानकारी के अनुसार, जिले के रजोलका गांव निवासी बबलू फरीदाबाद में ठेकेदार अखिल के पास बिजली विभाग में काम करता था। फरीदाबाद के मवई गांव के पास ठेकेदार ने कथित तौर पर बबलू को जबरन बिजली के खंभे पर काम करने के लिए चढ़ा दिया। दिल्ली में इलाज के दौरान हुई मौत इसी दौरान अचानक बिजली के तारों में करंट आ गया, जिससे बबलू को करंट लगा और वह नीचे गिर गया। हादसे के बाद बबलू का करीब दस दिन तक फरीदाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चला। बाद में उसे दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजन बोले-पुलिस ने नहीं की कार्रवाई मृतक के मौसा ताराचंद ने बताया कि यह हादसा ठेकेदार अखिल और बिजली निगम के जेई की लापरवाही के कारण हुआ है। ताराचंद ने आरोप लगाया कि फरीदाबाद पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। डीएसपी के आश्वासन के बाद मान परिजन पुलिस की निष्क्रियता से नाराज होकर परिजनों ने पलवल में डीसी निवास पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर डीएसपी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन और ग्रामीण शव को लेकर वहां से चले गए।

Scroll to Top