Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

कुरुक्षेत्र में SPO के बेटे पर फायरिंग का मामला:पंजाब की जेल में मिला आरोपी, प्रॉडक्शन वारंट पर पकड़ा, नेता की हत्या में काट रहा उम्रकैद




कुरुक्षेत्र में SPO के बेटे काे गोली चलाने के मामले में पुलिस हथियार सप्लाई करने के आरोपी को पकड़ा है। आरोपी की पहचान अजय उर्फ सन्नी उर्फ लेफ्टी निवासी उमरी के रूप में हुई। आरोपी पंजाब के अकाली दल के युवा नेता की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब की जेल से गिरफ्तार किया है। लेफ्टी एक गैंग का सक्रिय शूटर है। थाना कृष्णा गेट में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले किरमिच गांव के प्रिंस ने बताया था कि वह 8 सितंबर को अपने दोस्त वंश, गौरव, प्रीत व अन्य के साथ बाइक पर NIT के पास घूम रहा था। इस दौरान हिमांशु ने उसे इंस्टाग्राम पर कॉल करके धमकाया। अनाज मंडी में मारी गोली कुछ देर वह अपने दोस्तों के साथ नई अनाज मंडी कुरुक्षेत्र में आ गया। यहां वह अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। तभी 4-5 बाइकों पर भीम पंडित, साहिल, पवित्र, बिल्ला, सार्थक शर्मा, आर्यन पंडित व हिमांशु अपने अन्य साथियों के साथ आए। इसी दौरान भीम पंडित ने उसे गोली मार दी। गोली उसकी कमर में लगी। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच CIA-1 को सौंपी गई। 2 नाबालिग समेत 5 पकड़े CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच करते हुए उनकी टीम ने आरोपी पवित्र नरवाल, साहिल और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, मैगजीन व कारतूस बरामद किए थे। आगे कार्रवाई करते हुए टीम ने 25 सितंबर को आर्यन उर्फ शटर नवासी बारवा व नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लिया था। गोविंदवाल जेल में मिला बंद सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को असला सप्लाई करने का मुख्य आरोपी अजय पंजाब गोविंदवाल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था, जिसे उनकी टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोर्ट से 5 दिन के रिमांड पर लिया है। अकाली दल के नेता की हत्या में शामिल लेफ्टी पंजाब के युवा अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्की मिड्डू खेड़ा (33) की करीब 5 साल पहले हुई हत्या के मामले में शामिल था। इसी साल 27 जनवरी को मोहाली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने लेफ्टी समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

Scroll to Top