Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हिसार की ओशिन ने एशियन यूथ गेम्स में जीता सिल्वर:डिस्कस थ्रो में किया कमाल, पिता बोले- गांव-प्रदेश का नाम रोशन किया




हिसार जिले के डाटा गांव की ओशिन जागलान ने बहरीन में आयोजित तीसरे एशियन यूथ गेम्स में डिस्कस थ्रो स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। उनकी इस उपलब्धि से देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन हुआ है। पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।ओशिन ने प्रतियोगिता में 43.38 मीटर की थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन रहा। ओशिन के पिता धर्मेंद्र जागलान ने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि ने पूरे गांव का मान बढ़ाया है।ओशिन वर्तमान में रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स अकादमी, मुंबई में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्हें कोच वीरेंद्र डबास के मार्गदर्शन में तैयार किया जा रहा है। उनका चयन चार बार की ओलंपियन और अर्जुन अवार्डी सीमा अंतिल की प्रेरणा से हुआ था। ओशिन को बचपन से ही खेलों में रुचि : धर्मेंद्र परिजनों के अनुसार, ओशिन को बचपन से ही खेलों में रुचि थी और उन्होंने कठिन परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। परिजनों और ग्रामीणों ने ओशिन के गुरुजनों और प्रशिक्षकों का विशेष धन्यवाद किया है, जिनके सहयोग के बिना यह सफलता संभव नहीं थी। गांव डाटा में ओशिन की इस जीत पर जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि बेटी के गांव लौटने पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। ओशिन की उपलब्धि से गांव के बच्चों और युवाओं में नई ऊर्जा और जोश देखने को मिल रहा है, जो ग्रामीण क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

Scroll to Top