Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रोहतक में देर रात ट्रक ने व्यक्ति को मारी टक्कर:शराब के नशे में ड्राइवर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, घायल का चल रहा इलाज




रोहतक के सुखपुरा चौक के पास देर रात को एक ट्रक ने व्यक्ति को सीधी टक्कर मारी। वहीं कुछ अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मारते हुए आगे निकल गया, जहां आसपास के लोगों ने ट्रक को रोका। वहीं, हादसे में घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए पीजीआई के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। घायल की पहचान पाड़ा मोहल्ला निवासी बॉबी पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई, जो रात को बाहर टहल रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक आया, जिसने बॉबी को सीधी टक्कर मारी और आगे निकल गया। लोगों ने हादसे की सूचना ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को काबू कर लिया। बरवाला से फरीदाबाद जा रहा था ट्रक ड्राइवर
ट्रक ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई, जो बरवाला से फरीदाबाद की तरफ ट्रक लेकर जा रहा था। रात को शराब के नशे में होने के कारण ओमप्रकाश ट्रक को लापरवाही से चला रहा था, जिसके चलते कई जगह गाड़ियों के साथ भी टक्कर हुई और एक व्यक्ति को भी टक्कर मारी। पुलिस मामले में कर रही जांच
ओल्ड सब्जी मंडी थाना एसएचओ सुशील कुमार ने बताया कि देर रात को एक ट्रक द्वारा व्यक्ति को सीधी टक्कर मारने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को काबू कर लिया। पुलिस ने घायल बॉबी के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। साथ ही सीसीटीवी भी कब्जे में लिया है।

Scroll to Top