![]()
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से BA की पढ़ाई कर रहा एक छात्र संदिग्ध हालात में गायब हो गया। परिवार लोगों के द्वारा काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नही चल पाया है। शहर थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीए के दूसरे वर्ष का छात्र शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में दरोगा सिंह नाम व्यक्ति ने बताया है कि वह मूल रूप से यूपी ,गोरखपुर के गांव लेडुआवारी का रहने वाला है। वह फरीदाबाद में ड्राइवरी का काम करता है। उसका बड़ा बेटा पुनीत (25) करीब 2 महीने पहले उसके साथ फरीदाबाद में रहने के लिए आया था। जहां वह नवलू कालोनी बल्लभगढ मे महादेव इंजीनियरिंग में मशीनों का काम सीख रहा था। उसका बेटा यूपी में ही गांव के पास एक कालेज से बीए के दूसरे वर्ष की तैयारी कर रहा था। 17 अक्तूबर को उसका बेटा सुबह कंपनी के लिए निकला था। लेकिन कपंनी में लंच करने के बाद वह वहां से निकल आया और वापस घर नही पहुंचा। रात तक जब वह वापस नही आया तो काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नही चला। साल 2024 में उसने बीए में एडमिशन लिया था और मेरे साथ फरीदाबाद आ गया था। जबकि उसका छोटा भाई गांव में परिवार के साथ रह रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज किया पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पिता की शिकायत पर बल्लभगढ़ शहर थाना पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस युवक की लोकेशन और काल डिटेल के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


