Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हिसार में ट्रक बाइक की टक्कर:31 साल के व्यक्ति की मौत, काम से शहर आए थे, पुलिस जांच में जुटी




हिसार जिले के बरवाला शहर में रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बरवाला बस स्टैंड के पास हांसी रोड से हिसार-टोहाना रोड की ओर जाने वाले अग्रसैन चौक के निकट हुआ। जानकारी के अनुसार, गांव ढाणी गारण निवासी 31 साल के अमरनाथ रविवार को अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी कार्य से बरवाला शहर आ रहे थे। जब वह अग्रसेन चौक के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमरनाथ ट्रक के नीचे जा फंसे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी और अमरनाथ को ट्रक के नीचे से निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर मौत गंभीर चोटों के कारण अमरनाथ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल हिसार भिजवाया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक अमरनाथ पेशे से फर्नीचर कारीगर थे और बरवाला शहर में किसी काम से आए हुए थे। परिवार को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और दुर्घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों। कुछ समय पहले भी इस चौंक पर एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक महिला को गम्भीर चोट आई थी।

Scroll to Top