Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

चीफ इंजीनियर बोले- शर्म नहीं आती तेरे को, VIDEO:हांसी में बिजली समस्या पर SDO को फटकार, चार्जशीट तैयार करने के आदेश




हिसार के हांसी में रविवार को बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर राजेंद्र सभरवाल ने रेस्ट हाउस में व्यापारियों और उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान बिजली आपूर्ति की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने एसडीओ प्रमोद कुमार के खिलाफ शिकायतें कीं, जिसके बाद चीफ इंजीनियर ने एसडीओ को चार्जशीट करने का आदेश दिया और उन्हें कड़ी फटकार लगाई। व्यापारियों ने चीफ इंजीनियर को बताया कि सीटी डिवीजन के एसडीओ प्रमोद कुमार न तो उपभोक्ताओं के फोन उठाते हैं और न ही उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। उन्होंने एसडीओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए। कई घंटे तक हो रही बिजली कटौती व्यापारी प्रवीण तायल ने कहा कि शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है और फैक्ट्री मालिक लाखों रुपए का बिल चुकाने के बावजूद घंटों बिजली कटौती झेलने को मजबूर हैं। केसी फार्म के चेयरमैन कृष्ण ने भी पूरे शहर में बिजली की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। व्यापारियों की शिकायतें सुनने के बाद चीफ इंजीनियर राजेंद्र सभरवाल ने मीटिंग के दौरान ही एसडीओ प्रमोद कुमार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने एसडीओ से कहा, “शर्म नहीं आती तेरे को? जनता की बात नहीं सुनते,” और उन्हें “निकम्मा आदमी” तक कहकर संबोधित किया। चार्जशीट तैयार करने का आदेश चीफ इंजीनियर ने मौके पर मौजूद एक्सईएन को दो दिन के भीतर एसडीओ प्रमोद कुमार की चार्जशीट तैयार कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। सभरवाल ने कहा कि जनता का नौकर होकर उनकी समस्याओं को अनदेखा करना गलत है और प्रमोद कुमार के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं। सभरवाल ने व्यापारियों और उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, ताकि हांसी शहर में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

Scroll to Top