![]()
पलवल के बहीन में खेतों से लौट रहे एक किसान पर अवैध हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। घायल किसान की मां की शिकायत पर बहीन थाना पुलिस ने तीन नामजद सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहीन गांव निवासी समरवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा देवीराम उर्फ देवा खेतों से काम कर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के महेश उर्फ मक्लू, रमन, दिनेश उर्फ सुच्चा और 8-10 अन्य लोगों ने उसे घेर लिया। आरोपियों के पास कुल्हाड़ी, तलवार, पिस्टल और पंच जैसे अवैध हथियार थे। जब देवीराम ने भागने की कोशिश की, तो आरोपियों ने तलवारों से उसके पैरों पर हमला कर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। मरा समझ छोड़ा आरोपियों ने उसे मरा हुआ समझकर छोड़ दिया और फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और देवीराम को पलवल के जिला नागरिक अस्पताल ले गए। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल, देवीराम का एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। बहीन थाना पुलिस ने समरवती की शिकायत के आधार पर महेश उर्फ मक्लू, रमन, दिनेश उर्फ सुच्चा और 8-10 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।


