![]()
आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा का उल्लास बहादुरगढ़ में चरम पर है। आज यानि सोमवार शाम अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पर्व का तीसरा चरण मनाया जाएगा। इसके लिए शहर के सभी छठ पूजा घाटों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और नहरों व तालाबों में पानी भर दिया गया है। नगर परिषद की ओर से सफाई, लाइटिंग और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है।
शनिवार को ‘नहाय खाय’ से शुरू हुआ यह चार दिवसीय पर्व रविवार को ‘खरना’ के साथ आगे बढ़ा। व्रती महिलाओं ने खरना के दिन उपवास रखकर सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा-अर्चना की। आज सोमवार को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु दोपहर बाद ही घाटों पर जुटने लगे हैं। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सूप, डाला, फल, ठेकुआ और प्रसाद की तैयारी शुरू कर दी है।
कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने से संपन्न होगा छठ उत्सव
शहर के महावीर पार्क, सैनिक नगर, पटेल नगर, सुभाष नगर, छोटूराम नगर और लाइनपार क्षेत्र में बनाए गए घाटों पर विशेष आकर्षण देखने को मिल रहा है। कई स्थानों पर महिलाओं ने मिलकर लोकगीत गाए और पूजा की तैयारी की। मंगलवार की अल सुबह व्रती महिलाएं और श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे, जिसके साथ चार दिवसीय छठ पर्व का समापन होगा।
छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था की है। नगर परिषद और सामाजिक संगठनों ने घाटों पर साफ-सफाई और रोशनी की जिम्मेदारी निभाई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।


