Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

यमुनानगर के युवक से पंजाब की एजेंट ने की ठगी:ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 1.28 लाख हड़पे, ऑफिस पर ताला लटका मिला




यमुनानगर के युवक से पंजाब की एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलाने के नाम 1 लाख 28 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित जब आरोपी एजेंट से मिलने पंजाब के संगरूर पहुंचा तो वहां पर उसके ऑफिस पर ताला लटका मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि ऑफिस का किराया दिए बगैर यह यहां से चली गई है। युवक को महिला एजेंट ने ऑनलाइन कॉनटेक्ट करके झांसे में लिया था, जिसके बाद पैसे लेकर मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। बुडिया थाना पुलिस ने जयरामपुर खालसा निवासी इकराम वल्द हनीफ की शिकायत पर संगरूर निवासी एजेंट भूपिंद्र कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वीजा आने के बाद देने थे 12 लाख रुपए पुलिस को दी शिकायत में इकराम ने बताया कि वह अपने बेटे साहिल को विदेश भेजना चाहता था, जिसके लिए उसने ऑनलाइन माध्यम से भूपिंद्र कौर से संपर्क किया। 22 दिसंबर 2024 को आरोपी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया वर्क वीजा पर जल्द से जल्द उसके बेटे को विदेश भिजवा देंगे। आरोपी ने कहा कि इसके लिए उन्हें वीजा आने के बाद 12 रुपए देने होंगे। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने बेटे साहिल का पासपोर्ट, आधार फोटो वा अन्य दस्तावेज ऑनलाइन स्कैन करके आरोपी को भेज दिए।27 जनवरी को आरोपी ने फोन करके कहा कि साहिल का वीजा आ गया है, जिसे समाना ऑफिस आकर चेक कर लो। लैपटॉप व मोबाइल में चैक करवाया वीजा वह अपने बेटे साहिल के साथ 28 जनवरी समाना गया, जहां आरोपी ने अपने लैपटॉप व मोबाइल पर वीजा चैक करके दिखाया। आरोपी ने इस दौरान 98 हजार रुपए अपने किसी रणजीत सिंह नाक के जानकार के खाते में डलवाए और दो दिन में वीजा व टिकट घर पहुंचने की बात कही, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 18 फरवरी को आरोपी का फोन आया, जिसमें कहा कि साहिल की 20 फरवरी की टिकट बुक कर दी जाएगी। आरोपी ने इस दौरान संदीप शर्मा के अकाउंट में 30 हजार रुपए डलवाए। उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। कई बार संपर्क का प्रयास किया, लेकिन नहीं हुआ। पंजाब पहुंचे तो ऑफिस पर लगा था ताला परेशान होकर 25 फरवरी पीड़ित अपने बेटे के साथ आरोपी के बताए ऑफिस समाना पंजाब गया लेकिन, वहां पर ऑफिस पर ताला लगा मिला। आसपास के लोगों से बातचीत की तो पता चला कि आरोपी ऑफिस का किराया भी ना देकर लोगों के साथ फ्रॉड करके भाग गए हैं। इस प्रकार आरोपियों ने उनसे विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख 28 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। बुडिया थाना से मामले में जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी भूपिंद्र कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Scroll to Top