Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

25 नवंबर तक पटेल जयंती पर निकलेंगी पदयात्राएं:31 को फतेहाबाद में CM आएंगे; जोड़ा बोले-रन फॉर यूनिटी में 7 हजार लोग आएंगे




देश के पहले उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय पदयात्राएं निकाली जाएंगी। इन यात्राओं में बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे। हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में तीन दिन तक 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकलेगी। पदयात्रा से पहले स्कूल, कॉलेजों में अलग-अलग प्री इवेंट होंगे। इसके बाद 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर पदयात्रा निकलेगी। जो गुजरात के करमसद से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक निकाली जाएगी। उसमें फतेहाबाद जिले के भी पांच युवा जाएंगे। यह जानकारी बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। जोड़ा ने बताया कि 31 अक्टूबर को ही फतेहाबाद में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम होगा। जिसमें सीएम नायब सैनी चीफ गेस्ट होंगे। सीएम सुबह 7 बजे फतेहाबाद के पंचायत भवन से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह दौड़ पंचायत भवन से एमएम कॉलेज के मैदान तक निकलेगी। जोड़ा के मुताबिक 6 से 7 हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 30 की शाम को सीएम कितने बजे आएंगे, अभी तय नहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि सीएम 30 अक्टूबर को रात्रि विश्राम फतेहाबाद में ही करेंगे। मगर उनका अभी तक 30 अक्टूबर का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सीएम 30 अक्टूबर की शाम को कितने बजे फतेहाबाद पहुंचेंगे। अगर सीएम शाम को जल्दी पहुंचेंगे तो उनके शहर में भी कुछ कार्यक्रम रखे जा सकते हैं। अगर देर रात को सीएम पहुंचेंगे, तो सिर्फ रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम ही हो पाएगा। कार्यक्रमों का तय करने के लिए उनके प्रयास चल रहे हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा जिला प्रभारी सुरेंद्र आर्य, जिला यूथ ऑफिसर पूनम कुमारी, एनएसएस के जिला कोआर्डिनेटर रोहताश कड़वासरा, अशोक जाखड़ व कंवल चौधरी मौजूद रहे।

Scroll to Top