Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

अंबाला में महिला ने सुसाइड से पहले VIDEO बनाया:अंतिम संस्कार के बाद सामने आया; बोली- सरपंच ने बहुत बेइज्जत किया, अब हिम्मत नहीं बची




हरियाणा के अंबाला जिले में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले महिला ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सामने आया है। वीडियो में महिला ने गांव के सरपंच और कुछ अन्य लोगों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। वीडियो में महिला ने कहा है कि उसने गांव के सरपंच से कुछ पैसे उधार लिए थे। इसके बाद से ही सरपंच और उसके साथी उसे बार-बार परेशान कर रहे थे। महिला ने कहा- पैसे लिए वे बार-बार मुझे बेइज्जत कर रहे थे। अब मेरी हिम्मत नहीं बची। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिजन ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मामला दोबारा चर्चा में आ गया। पुलिस ने वीडियो का लिया संज्ञान
यह मामला नग्गल थाना क्षेत्र के बकनौर गांव का है। नग्गल थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। कल महिला के परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। विदेश जाने के लिए पैसों की व्यवस्था की थी
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि महिला का नाम राजेंदर कौर था, जिसके पति करमजीत कुछ समय पहले विदेश गए थे। राजेंदर कौर ने पति को विदेश भेजने के लिए गांव के कुछ लोगों से उधार लिया था। समय पर पैसा न लौटा पाने पर वह लगातार दबाव और तानों का सामना कर रही थी। बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते ही 25 अक्टूबर को उसने यह कदम उठाया। इसके बाद 26 अक्टूबर को महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस कारण बॉडी का पोस्टमॉर्टम भी नहीं हो सका। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल महिला के परिजनों और सरपंच सहित अन्य संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। साथ ही वायरल वीडियो की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, ताकि उसमें कही गई बातों की सत्यता की पुष्टि की जा सके।

Scroll to Top