Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बहादुरगढ़ में छठ पूजा का हुआ समापन:उगते सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने मांगी मनोकामनाएं, छठी मैया के गीतों की रही गूंज




बहादुरगढ़ में चार दिनों तक चले आस्था, उपवास और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का मंगलवार सुबह श्रद्धा और भक्ति के साथ समापन हो गया। शहर के विभिन्न घाटों पर व्रती महिलाओं और पुरुषों ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और संतति की वृद्धि की कामना की।
सूर्योदय से पहले ही हजारों श्रद्धालु घाटों पर पहुँच गए थे। हर ओर ‘छठी मइया की जय’ और ‘सूर्य भगवान की जय’ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। सुबह के समय शहर के महावीर पार्क नहर घाट, सेक्टर-7 में बने घाट, पुराना कोर्ट परिसर, छोटूराम नगर और विभिन्न कॉलोनियों में बनाए गए अस्थायी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सूर्योदय के साथ ही व्रतियों ने जल और दूध से सूर्य देव को अर्घ्य दिया
पुरुष सिर पर पूजन सामग्री से भरी टोकरी रखकर घाटों की ओर जाते दिखाई दिए। सूर्योदय के साथ ही व्रतियों ने जल और दूध से सूर्य देव को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। छठ पूजा के अंतिम दिन ‘ऊषा अर्घ्य’ का विशेष महत्व होता है। सूर्य को अर्घ्य देने से परिवार में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है
पुराना कोर्ट परिसर में छठ पूजा के आयोजक सुशील कुमार पाठक ने बताया कि इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने से परिवार में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है। अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने कच्चे दूध, जल और प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त किया। पूजा के बाद एक-दूसरे को प्रसाद बांटकर पर्व की बधाइयां दी गईं। घाट पर की गई सफाई, प्रकाश व अन्य व्यवस्था
वार्ड 22 के पार्षद प्रवीण कुमार ने बताया कि नगर परिषद की ओर से घाटों की सफाई, जल भराव, और प्रकाश व्यवस्था की विशेष देखरेख की गई थी। वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए। महिला पुलिस कर्मियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रही।
10 साल से व्रत रख रही हूं
महावीर पार्क निवासी सपना ने बताया कि वह 10 साल से यह व्रत रख रही है। 36 घंटे का अनुशासित व्रत रहता है। परिवार और बच्चों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए यह व्रत रखती हूं। सूर्य देव को अर्घ्य देकर कामना की है कि मेरे परिवार के भगवान सुख-शांति बनाए रखे। परिवार के साथ छठ पूजा मनाने आई
महावीर पार्क निवासी श्वेता मिश्रा ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ छठ पूजा मनाने आई हूं। घाट पर परिवार के साथ तीन-चार से छठ पूजा उत्सव में भाग ले रही हूं। उसे बहुत अच्छा लगता है। इससे परिवार और अपनी परंपरा से रूबरू और अपने त्योहारों के बारे सीखने को मिलता है।
पूर्वांचल से आए परिवारों ने पूरे विधि-विधान से की पूजा
बहादुरगढ़ में इस बार छठ पूजा का उत्सव पहले से अधिक भव्य दिखाई दिया। पूर्वांचल से आए हजारों परिवारों ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति संगीत के आयोजन भी किए गए। सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का यह पावन पर्व समाप्त हुआ, और शहर में उल्लास, संतोष और आस्था की छवि हर ओर बिखरी नजर आई।
छठ पूजा के PHOTOS

Scroll to Top