Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम में एक्स गर्लफ्रेंड पर फायरिंग; UP से खरीदी पिस्तौल:शादी से इंकार करने से नाराज था ब्वॉयफ्रेंड, एक सप्ताह तक पीछा किया




हरियाणा के गुरुग्राम में चार दिन पहले एक्स गर्लफ्रेंड को गोली मारने के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी विपिन जौनपुर जिले से अपने पड़ोस के गांव में रहने वाले व्यक्ति से 13 हजार रुपए में पिस्तौल खरीदकर लाया था। ब्रेकअप के बाद एकतरफा प्यार में पागल आरोपी विपिन (31 वर्ष) ने शिवांगी को मारने की नीयत से एक सप्ताह तक पीछा भी किया। पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि पिस्तोल लाने के बाद भी वह पहले शिवांगी को शादी के लिए मनाना चाहता था, लेकिन हर बार शिवांगी के इंकार करने पर उसने उसे मारने की प्लानिंग कर डाली। विपिन वारदात को अंजाम देने के लिए एक सप्ताह से शिवांगी को लगातार कॉल कर मिलने के लिए बुला रहा था, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया। इससे गुस्साए विपिन ने सुबह 9 बजे से ही शिवांगी की बिल्डिंग के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर इंतजार करना शुरू कर दिया। ऑफिस जाने के लिए कमरे से निकलने पर पकड़ा सुबह करीब 10 बजे डूंडाहेड़ा इलाके में किराए के मकान में रहने वाली शिवांगी अपनी बिल्डिंग से बाहर निकल रही थी। तभी विपिन उसका हाथ पकड़कर अंदर लेकर जाने लगा, लेकिन शिवांगी ने मना कर दिया और वह हाथ छुड़ाकर भागने लगी। इससे गुस्साए विपिन ने फायरिंग कर दी, संयोग से निशाना चूक गया और गोली शिवांगी के कंधे पर लगी। हालांकि शिवांगी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। दोनों में पहले दोस्ती, प्यार और ब्रेकअप पुलिस जांच में सामने आया कि विपिन और शिवांगी की मुलाकात पहले दोस्ती के रूप में हुई थी। जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। हालांकि शिवांगी ने रिश्ता तोड़ दिया, जिसे विपिन बर्दाश्त नहीं कर पाया। वह शिवांगी को कमरे में ले जाकर हत्या करना चाहता था, लेकिन जब शिवांगी ने दरवाजा लॉक कर दिया तो उसने फायर कर दिया। पिस्तोल बेचने वाला सप्लायर अरेस्ट पुलिस ने विपिन को 13 हजार रुपए में पिस्तोल बेचने वाले व्यक्ति कैलाश नाथ (50 वर्ष) को उसके गांव गौराखुर्द, जिला जौनपुर (उत्तर-प्रदेश) को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि विपिन एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से उसके पास पहुंचा था और पेमेंट लेने के बाद पिस्तोल उसे सौंप दी थी। अब पुलिस जांच कर रही है कि विपिन पिस्तोल को कैसे गुरुग्राम लेकर पहुंचा। कैलाश से अवैध हथियारों की सप्लाई चेन के बारे में पूछताछ भी की गई है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने कबूला, शादी से इंकार किया पुलिस पूछताछ में विपिन ने कबूल किया कि वह शिवांगी को कमरे में ले जाकर हत्या करना चाहता था, लेकिन लॉक लगाकर बाहर जाते देख फायर कर दिया।

Scroll to Top