Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम में चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल छीना:महेंद्रगढ़ के पैसेंजर के हाथ पर झपट्टा मार कर गिराया, नीचे खड़े आरोपी लेकर भागे




गुरुग्राम में प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर ट्रैक किनारे खड़े बदमाशों ने चलती ट्रेन से एक यात्री का मोबाइल फोन छीन लिया। आरोपियों ने दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर जा रही बीकानेर एक्सप्रेस में सवार महेंद्रगढ़ के गांव ढाढोत के रहने वाले अमित कुमार (27 वर्ष) को निशाना बनाया।
पुलिस को दी शिकायत अमित ने बताया कि वह दिल्ली कैंट से महेंद्रगढ़ जाने के लिए बीकानेर एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सवार हुआ था। वह खिड़की के पास खड़ा होकर अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहा था। ट्रेन जैसे ही गुरुग्राम के पास रेलवे लाइन के किनारे से गुजरी, तो रेलवे ट्रैक के किनारे तीन युवक खड़े दिखाई दिए। हाथ पर वार करके मोबाइल गिराया उनमें से एक ने रस्सी या किसी धातु की चेन जैसी चीज को हाथ में घुमाते हुए अमित के हाथ पर वार किया। झटके में अमित का सैमसंग गैलेक्सी S9 मोबाइल खिड़की से बाहर गिर गया। मोबाइल में एयरटेल कंपनी की सिम लगी हुई थी, जिसे करीब 6-7 साल पहले खरीदा था। तीन युवक मोबाइल उठाकर भागे अमित ने बताया कि वह मोबाइल पकड़े हुए था, तभी अचानक हाथ पर तेज झटका लगा और मोबाइल बाहर गिर गया। तीनों लड़के मोबाइल उठाकर तुरंत सुनसान इलाके की ओर भाग गए। ट्रेन की स्पीड बहुत तेज थी, इसलिए मैं कुछ कर नहीं सका। उसने तुरंत साथी यात्रियों को बताया, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी। महेंद्रगढ़ में जीरो एफआईआर ट्रेन महेंद्रगढ़ पहुंचने पर उसने रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी में पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला गुरुग्राम जीआरपी तक पहुंचा। पीड़ित का कहना है कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास यह घटना हुई है। रेलवे ट्रैक के किनारे झांडियां और सुनसान इलाका होने से बदमाशों को भागने में आसानी हुई। फिलहाल जीआरपी थाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, हालांकि ट्रैक के उस हिस्से में कैमरे नहीं हैं। पुलिस ने अमित के बयान के आधार पर FIR दर्ज की है। आरोपियों की तलाश कर रही जीआरपी गुरुग्राम में यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-रेवाड़ी रेल ट्रैक पर चलती ट्रेनों से मोबाइल छीनने की कई वारदातें सामने आई हैं। बदमाश रस्सी, लोहे की चेन या हुक का इस्तेमाल कर खिड़की से झांकते यात्रियों को निशाना बनाते हैं। वहीं जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Scroll to Top