![]()
फतेहाबाद जिले की सदर थाना पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में मुख्य सप्लायर को पकड़ा है। आरोपी की पहचान हिसार जिले के गांव पीरावाली निवासी माखन सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में 7 जून को सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। इस मामले में पहले एक आरोपी गांव हिजरावां कलां निवासी बिंदर सिंह को 10.25 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया गया था। पीरावाली से नशा सप्लाई करने आता था फतेहाबाद
सदर थाना फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपी बिंदर सिंह से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उसे नशीला पदार्थ माखन सिंह ने सप्लाई किया था। इस महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने माखन सिंह की गतिविधियों पर निगरानी शुरू की। गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर पकड़ा
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर माखन सिंह को काबू किया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह बिंदर सिंह को हेरोइन सप्लाई करता था और जिले में नशे का नेटवर्क फैलाने में शामिल था। पुलिस ने उससे कई अहम सुराग हासिल किए हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।


