Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

नारनौल में छठ पूजा के दौरान महिलाओं का लगा करंट:छह महिलाएं घायल, दो नागरिक अस्पताल में पहुंची, अन्य प्राइवेट में करा रही इलाज




हरियाणा के नारनौल में छठ पूजा के समय पूजा करते वक्त करीब छह महिलाओं को करंट लग गया। करंट लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने तीन महिलाओं को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि अन्य किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए चले गए। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। शहर के पुरानी सराय में मजदूरी करने आए बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी रमेश कुमार पासवान ने बताया कि वे अपनी पत्नी रीता के साथ छठ पूजा करने के लिए नसीबपुर स्थित जेठू बाबा मंदिर के जोहड़ में गए थे। वहां पर बिजली का कोई तार भी जा रहा था। अन्य चार से पांच महिलाएं भी वहां पर थी। इस दौरान किसी वस्तु में उलझने से तार टूट गया तथा पानी में गिर गया। जिससे सभी को करंट लग गया। स्थानीय लोगों ने बुलाई एम्बुलेंस करंट लगने से वहां पर एक बार अफरा-तफरी मच गई, मगर बाद में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस व पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से तीन महिलाओं को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जिनमें समस्तीपुर बिहार के हरपुर भिंडी निवासी बेबी देवी व रमेश कुमार की पत्नी रीता व नारनौल की सुमन पत्नी संदीप शामिल हैं। चार अन्य भी घायल वहीं इस हादसे में चार अन्य भी घायल हुए बताए जा रहे हैं। रमेश कुमार के अनुसार वे सभी निजी अस्पताल में उपचार के लिए चले गए थे। जहां पर उनको उपचार चल रहा है। मगर सभी की हालत सही बताई जा रही है। दो केस आए इस बारे में नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी में मेडिकल आफिसर संजीव कुमार ने बताया कि जेठू बाबा मंदिर नसीबपुर के जोहड़ में स्नान के लिए गए दो मरीज उनके पास आए थे। जिनको उपचार दिया जा रहा है। दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

Scroll to Top