Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बहादुरगढ़ में गली विवाद पर मां-बेटे पर जानलेवा हमला:दोनों गंभीर, मांडौठी गांव में हुआ झगड़ा,पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की दी धमकी




बहादुरगढ़ के गांव मांडौठी में सोमवार शाम को गली निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक और उसकी मां के साथ दूसरे पक्ष के पांच लोगों द्वारा लाठी–डंडों और ईंटों से मारपीट की गई। इस हमले में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने हमलावरों पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। थाना आसौदा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गली विवाद को लेकर हुआ हमला
मांडौठी निवासी पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को करीब 4 बजे गांव के सरपंच की ओर से उनकी गली में नवनिर्माण कार्य के तहत रोड़े बिछाए जा रहे थे। आरोप है कि द्वेषवश पड़ोसी अशोक और बलवान ने उसके घर के सामने कम रोड़े डलवाए, जिससे पानी रुकने की संभावना बन गई। जब विजय ने इस पर आपत्ति जताई, तो अशोक ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बलवान ने ईंट उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया।
लाठी-डंडों से दोनों मां-बेटे को घेरकर पीटा
विजय के अनुसार, जब बलवान दोबारा हमला करने लगा तो उसकी मां सोमवती ने बीच-बचाव किया, जिससे उनके हाथ में चोट लग गई। इसके बाद अशोक, बलवान, संदीप, बले और संजीव ने लाठी-डंडों के साथ उनके घर की ओर बढ़े और दोनों को घेरकर पीटा।
विजय ने बताया कि संजीव पिस्तौल लेकर आया था और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा था। बड़ी मुश्किल से वे अपनी जान बचाकर घर के अंदर घुसे और दरवाजा बंद किया। पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Scroll to Top