Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

भिवानी में कांग्रेस का वोट चोर- गद्दी छोड़ अभियान:युवाओं ने चलाया हस्ताक्षर कैंपेन, बोले- मतदाता सूचियों में धांधली स्वीकार नहीं




कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘वोट चोर- गद्दी छोड़’ की शुरुआत मंगलवार को भिवानी में की गई। यह अभियान लोकतंत्र में मतदाता सूची की पवित्रता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर चलाया जा रहा है। एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल के कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अपना समर्थन दर्ज कराया। यह कार्यक्रम कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष मनदीप सुई की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। अभियान को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सचिव यूथ कांग्रेस प्रियंका चंदेला, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस सरला ढिल्लो (प्रभारी भिवानी-दादरी) और प्रदेश प्रवक्ता मनीष ढिल्लो ने संयुक्त रूप से नेतृत्व किया। हस्ताक्षर अभियान की औपचारिक शुरुआत होते ही युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। देश का लोकतंत्र और संविधान सर्वोपरि : मनदीप सुई युवा जिला अध्यक्ष मनदीप सुई ने बताया कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूचियों में कथित धांधली और गड़बड़ियों को उजागर करना है, ताकि देश के हर नागरिक के वोट के अधिकार की रक्षा की जा सके। युवा नेताओं ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा सर्वोपरि है और मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से एकजुट होकर इस हस्ताक्षर अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय नरवाल, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मंजीत लंगायन और हल्का यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रजत कुमार भी उपस्थित रहे। सक्रिय भागीदारी निभाने वाले युवाओं में रवि जताई, सुमित बरार, प्रवीण बुरा, साहिल वालिया, अमित, संजय, कमल, रविदास मेहरा, मनदीप यादव, विनीत चौधरी, जीतू, आकाश नेहरा, यशवीर, सतीश, सुमन, नैना, संजना, मधु, कविता और आशीष सहित कई अन्य शामिल थे।

Scroll to Top