Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सिरसा में युवती मंगेतर संग फरार:घरवालों ने पसंद न आने पर तोड़ा था रिश्ता, युवक के साथ रहने को बनी सहमति




सिरसा में एक 20 वर्षीय युवती अपने ही मंगेतर संग फरार हो गई। अभी तक युवती का पता नहीं चल पाया है और उसका मंगेतर का। खास बात है कि युवती के घरवालों को युवक की जमीन जायदाद पसंद नहीं आई थी, जिस कारण रिश्ता तोड़ दिया था। मगर युवती की मंगेतर युवक से फोन पर बातचीत हो रही। उनकी आपस में साथ रहने पर सहमति बन गई। जानकारी के अनुसार, जिले के एक गांव निवासी युवती 9वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने घर पर रह रही थी। इन दिनों वह लेडिज सूट सिलाई एवं अन्य कामकाज कर रही थी। ऐसे में घरवालों ने उसकी शादी के लिए अन्य गांव के युवक से शादी के लिए रिश्ता तय कर दिया। युवक और युवती दोनों की सगाई कर दी। बाद में युवती के घरवालों को लड़के की जमीन व जायदाद रास नहीं आई या ठीक नहीं लगी। इस कारण रिश्ता में तकरार आ गई। इस मामले में लड़की के घरवालों ने युवती के मिसिंग की शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत में युवक पर उनकी लड़की के भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच शुरू है। अभी तक लड़की और युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। ऐलनाबाद के दुकानदार युवक का भी नहीं लगा पता इसके अलावा ऐलनाबाद के वार्ड 5 निवासी युवक का अभी तक पता नहीं चला है। परिवार ने भी पुलिस को शिकायत दी हुई है और लड़की के साथ चले जाने का शक जताया है। दूसरी ओर लड़की के बारे में भी सुराग नहीं लगा है। युवक की ऐलनाबाद में दुकान है और उसकी लड़की से लंबे समय से बात हो रही थी। पुलिस दोनों की लोकेशन ट्रेस कर पता लगाने में जुटी है।

Scroll to Top