Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बहादुरगढ़ में युवक पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला:झज्जर मोड़ के पास हुई वारदात, चार आरोपी नामजद, मामला दर्ज




बहादुरगढ़ में झज्जर मोड़ के पास एक युवक पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान महावीर पार्क निवासी संजय के रूप में हुई है। हमले का कारण रुपए के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने चार युवकों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने राकेश नाम के व्यक्ति से एक लाख 20 हजार रुपए लिए थे, जिस पर वह दस प्रतिशत ब्याज देता था। कुछ दिन पहले वह झज्जर रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान पर गया था। जैसे ही वह दुकान से बाहर निकला, राकेश ने उसका रास्ता रोक लिया और सिर पर कड़ा मार दिया।
हथेली पर किया चाकू से वार
संजय ने बताया कि इसी दौरान राकेश के तीन साथी भी वहां पहुंच गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। संजय का आरोप है कि राकेश ने उसकी हथेली पर चाकू से वार किया। किसी तरह उसने भागकर जान बचाई और परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात 23 अक्टूबर की बताई जा रही है। तबीयत में सुधार होने के बाद संजय के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश और मामले की जांच जारी है।

Scroll to Top