![]()
फरीदाबाद में साइबर ठगी के मामलों पर लगातार कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT पुलिस ने इंस्टाग्राम पर कपड़ों की एड डालकर लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, एस.जी.एम. नगर, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 1 सितम्बर को जब वह इंस्टाग्राम चला रही थी, तो उसे “Look Up To Fashion” नाम से एक पेज दिखाई दिया। पेज पर आकर्षक कपड़ों की एड देखकर महिला ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया और 2500 रुपए में तीन सूट का ऑर्डर दिया। जब महिला ने ऑर्डर की ट्रैकिंग आईडी मांगी तो आरोपियों ने तकनीकी समस्या का बहाना बनाते हुए कहा कि ऑर्डर 2-3 दिन में पहुंच जाएगा। कुछ देर बाद आरोपियों ने फिर फोन कर बताया कि उनकी पहले की गई पेमेंट सिस्टम में नहीं दिख रही, इसलिए रीपेमेंट करना होगा। महिला ने दोबारा किया भरोसा महिला ने उन पर भरोसा करते हुए दोबारा पेमेंट कर दी। इसके बाद भी जब ट्रैकिंग आईडी नहीं दी गई तो उन्होंने अलग-अलग सर्विस चार्ज और फीस के नाम पर बार-बार स्कैनर भेजकर महिला से कुल ₹47,500 वसूल लिए। महिला की शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर थाना टीम ने तकनीकी जांच व ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर 29 अक्टूबर को तीन आरोपियों, मोहम्मद अंश (20) निवासी बजरंग विहार जयपुर, प्रीतम सिंह (25) निवासी राजेन्द्र सुंदर नगर जयपुर और प्रशांत द्विवेदी (26) निवासी गांव रिवाली, सवाई माधोपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। तीनों मिलकर लोगों से करते से ठगी पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद अंश इंस्टाग्राम पेज बनाकर उस पर कपड़ों की एड डालता था और ग्राहकों से बात कर ऑर्डर लेता था। प्रशांत खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताकर कॉल करता था, जबकि प्रीतम डिलीवरी बॉय बनकर ग्राहकों से बात करता था। तीनों मिलकर मिलकर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे।पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे ठगी में इस्तेमाल किए गए खातों, मोबाइल नंबरों और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। ।


