Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सिरसा में कार में लगी भीषण आग, VIDEO:ड्राइवर-साथी सुरक्षित बाहर निकले, दमकल ने आग पर पाया काबू




सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र में गुरुवार शाम रुपावास और निर्बाण गांवों के बीच एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार चालक और उसका साथी समय रहते बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार, अरनियांवाली गांव निवासी भरत सोनी और जतिन की रामपुरा ढिल्लों गांव में सुनार की दुकान है। दोनों शाम को अपनी कार (नंबर HR-05 AH-0232) से रामपुरा ढिल्लों से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में अचानक गाड़ी बंद हो गई। भरत और जतिन गाड़ी से उतरकर उसे चेक करने लगे। इसी दौरान बोनट के नीचे से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में गाड़ी ने आग पकड़ ली। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। राहगीर निहाल सिंह और वेद प्रकाश पुनिया ने मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम और चौपटा दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भरत सोनी ने बताया कि इस घटना में उनकी गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि चालक और उसका साथी समय रहते गाड़ी से बाहर नहीं निकलते, तो कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती थी

Scroll to Top