Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

यमुनानगर में विवाहिता की जहर निगलकर मौत का मामला:परिजनों के पहुंचने पर आज होगा पोस्टमार्टम, बुधवार रात से मोर्चरी में रखा शव




यमुनानगर जिले में हमीदा में एक नवविवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत के बाद आज शुक्रवार को उसका सिविल अस्पताल यमुनानगर में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। बुधवार की रात से विवाहिता की बॉडी अस्पताल की मोर्चरी में रखी हुई है। पुलिस ने अनुसार मृतका के परिजन बिहार से आने वाले हैं, जोकि गुरुवार की शाम तक पहुंच नहीं पाए, जिस कारण आगामी कार्रवाई अभी नहीं की गई है। परिजनों के आने पर जो शिकायत उन्हें सौंपी जाएगी उसके आधार पर मामले की जांच आगे बढेगी। मंगलवार को निगला था जहर हमीदा चौकी प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कि मंगलवार की रात उनके पास सूचना आई थी कि हमीदा में चुलबुल नाम की महिला जिसकी अभी आठ माह पहले ही शादी हुई है ने कोई जहरीला पदार्थ पदार्थ निगल लिया है। परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां पर उसका उपचार चल रहा था। जहर खाने के 28 घंटे बाद तोड़ा दम मौके पर पहुंच पीड़िता के बयान दर्ज किए थे, तो उसने बताया कि उससे गलती से जहरीला पदार्थ निगला गया है। विवाहिता ने करीब 28 घंटे बाद अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की रात को दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल यमुनानगर की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। पुलिस ने परिजनों को किया सूचित मृतका के चाचा चाची ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि विवाहित के बयान में ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने मृतका के बिहार निवासी माता-पिता जोकि फिलहाल दिल्ली में रह रहे हैं, उनको सूचित कर दिया है। आज गुरुवार को दोपहर तक वे आ जाएंगे। उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम होगा और जो शिकायत सौंपी जाएगी, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई होगी।

Scroll to Top