Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम में दिवाली स्टंट: एक आरोपी गिरफ्तार:वीडियो वायरल: चलती कार में जला रहे थे पटाखे, पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी कब्जे में लिया




गुरुग्राम पुलिस ने दिवाली पर हाईवे पर चलती कार में पटाखा जलाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इस स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह वीडियो द्वारका एक्सप्रेस-वे पर तीन स्कॉर्पियो कारों में लापरवाही से स्टंट करने और पटाखे चलाने का था। इसमें आरोपियों ने राहगीरों के लिए खतरा पैदा किया था। वायरल वीडियो में काले रंग की तीन स्कॉर्पियो कारें लापरवाही से चलती दिख रही है। इनमें से दो कारों की छत पर खड़े होकर लड़के पटाखे चला रहे थे, जबकि एक अन्य लड़का ड्राइवर सीट से हाथ बाहर निकालकर पटाखे फोड़ रहा था। इन स्टंट्स से अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाली गई थी। दोस्तों को दी थी कार इस मामले में कार चालकों और उसमें सवार लड़कों के खिलाफ थाना बजघेड़ा में लापरवाही से गाड़ी चलाने और चलती कार में पटाखे चलाने का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजघेड़ा, गुरुग्राम निवासी 32 वर्षीय कपिल राणा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि कपिल राणा वारदात में इस्तेमाल एक स्कॉर्पियो कार का मालिक है। कपिल ने जानबूझकर अपनी कार अपने दोस्तों को दी थी, जो लापरवाही से गाड़ी चलाने और पटाखे जलाने की वारदात में शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है। गुरुग्राम पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे अपने वाहन ऐसे लोगों को न दें, जो लापरवाही से चलाकर आम जनता के जीवन को खतरे में डालते हैं।

Scroll to Top