![]()
हिसार में चोर बेखौफ हो गए हैं। अर्बन एस्टेट थाने के नजदीक बनी तारानगर कॉलोनी में चोरों ने सेनेट्री गोदाम पर हाथ साफ कर दिए। घटना 30 अक्टूबर की है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने आज (शुक्रवार को) मामले में गोदाम मालिक मोहित कुंडू की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहित कुंडू ने बताया कि करीब 4 लाख रुपए की चोरी उसके गोदाम से हुई है। चोर गोदाम में रखा कैश, विदेशी करेंसी सहित टीवी, लैपटॉप, टूंटियां, वाईफाई डिवाइस, स्पीकर सब कुछ चुरा ले गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मोहित ने बताया कि उसके गोदाम में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जहां चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है। चोर रात करीब डेढ़ बजे गोदाम में घुसे थे। मोहित ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है। CCTV में कैद हुए चोर… गोदाम का ताला तोड़कर घुसे चोरी
पुलिस को दी शिकायत में मोहित कुंडू ने बताया कि वह न्यू मॉडल टाउन में कावेरी पार्क के पास रहता है। सेक्टर 9-11 के पास तारानगर में उसका सेनेट्री का गोदाम है। मोहित ने बताया कि 30 अक्टूबर को वह दोपहर करीब 3 बजे गोदाम बंद करके घर चला गया था। मकान नंबर 609 में उसका गोदाम है। अगले दिन सुबह 10 बजे जब वह गोदाम आया तो पता चला कि उसके यहां चोरी हुई है। गोदाम के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर चेक किया तो 42 इंच का एलईडी टीवी, लैपटॉप, 8700 कैश, 22 कनाडा डॉलर, सिल्वर कॉइन, स्पीकर, वाइफाई डिवाइस, टूंटियां गायब मिली। वहीं पड़ोसी अभिषेक के यहां से भी चोर लैपटॉप और जूते चुराकर ले गए। वाईफाई को डीवीआर समझकर उखाड़ा मोहित ने बताया कि वह चोरों ने वाईफाई का आउटर डीवीआर समझकर उखाड़ लिया। टूंटियों के दो बोरे उठाकर ले गए, इनमें 400 पीस थे। वहीं लैपटाप में करीब 15 वर्ष पुराना डेटा था। सीसीटीवी में दिखा कि रात 12.46 पर आए थे और एक बजकर 28 मिनट पर गए हैं। चारों युवक सप्लेंडर बाइक पर बैठकर आए थे।


