![]()
बहादुरगढ़ में विधायक राजेश जून ने शनिवार को गांव परनाला में महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से बनने वाली धर्मशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि अशोक राठी, ग्रामवासी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिलान्यास अवसर पर पहुंचे विधायक राजेश जून और ग्राम सरपंच प्रतिनिधि अशोक राठी का गांववासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। धर्मशाला का होगा निर्माण- विधायक ग्रामीणों ने गांव में महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मशाला निर्माण की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। विधायक राजेश जून ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत द्वारा करीब 30 लाख रुपए की लागत से यह भव्य धर्मशाला बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह धर्मशाला ग्रामवासियों को सामाजिक, धार्मिक व पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बेहतर स्थान प्रदान करेगी।


