![]()
महेंद्रगढ़ के नारनौल में इन दिनों मुख्य बाजार में सड़क निर्माण का मुद्दा गरमाया हुआ है। मुख्य बाजार में सड़क बनाई जानी है, जिसको लेकर व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण अभी नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि यह मुख्य सीजन है। वहीं चेयरपर्सन का कहना है कि व्यापारियों की मांग पर सड़क का निर्माण अभी नहीं किया जाएगा। नारनौल शहर में महावीर चौक से किलारोड तक सड़क का निर्माण होना है। जिसके पहले फेज में किलारोड से पुल बाजार तक सड़क बना दी गई है। वहीं पुल बाजार से महावीर चौक तक सड़क का निर्माण होना शेष है। यह निर्माण कार्य करीब छह माह से रुका हुआ है। बारिश के सीजन के चलते इसको रोक दिया गया था, अब नप में इस बचे हुए हिस्से के निर्माण की चर्चा थी। जो करीब एक किलोमीटर के दायरे में आता है। चर्चा चलते ही विरोध शुरू नप में इसके निर्माण की चर्चा चलने के बाद से यहां के व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण अभी करना उचित नहीं है। क्योंकि शादियों का सीजन शुरू होने के कारण यहां पर अब दिसंबर तक काम रहेगा। वहीं जनवरी से फिर बाजार में काम शुरू हो जाएगा। पिछले खराब काम से व्यापारियों में डर व्यापारियों में इस सड़क के पुल बाजार से किलारोड तक हुए खराब काम से डर है। व्यापारियों का कहना है कि जब सड़क का यह हिस्सा बना तो इस एक से डेढ़ किलोमीटर के निर्माण में ही करीब तीन से चार माह लग गए थे। इस दौरान पूरा रोड तोड़ दिए जाने के कारण एक माह तक बाजार बंद भी रहा था। अभी नहीं हो निर्माण इस बारे में व्यापारी नरेश मित्तल ने बताया कि इस रोड का निर्माण अभी किए जाने के बारे में चर्चा चली हुई है। इससे व्यापारी डरे हुए हैं, क्योंकि अगर इसका निर्माण अब होता है तो व्यापार चौपट हो जाएगा। इसलिए इसका निर्माण मार्च अप्रैल में होना चाहिए। वहीं व्यापारी हरीश सैनी ने बताया कि नवंबर से फरवरी तक का ही व्यापारियों के लिए सीजन का समय होता है, क्योंकि इस दौरान ही शादी ब्याह होते हैं तथा लोग खरीददारी भी ज्यादा करते हैं। यदि इसी बीच सड़क का निर्माण होगा तो व्यापार ठप हो जाएगा। व्यापारियों को घबराने की नहीं जरूरत: चेयरपर्सन वहीं इस बारे में नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस रोड का निर्माण मार्च माह के बाद ही कराया जाना चाहिए। इसलिए व्यापारियों को घबराने की जरूरत नहीं है। रोड का निर्माण मार्च माह के बाद ही कराया जाएगा।


